विजय रुपाणी का ऑडियो हुआ वायरल, गुजरात चुनाव में पार्टी और अपनी स्थिति खराब होने की बात क़बूल की

0

मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का एक ऑडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें वह राज्य में पार्टी और अपनी स्थिति के खराब होने की बात क़बूल करते सुनाई दे रहे हैं।

दरअसल इस वायरल ऑडियो में रुपाणी किसी नरेश संगीतम के साथ फ़ोन पर बात करते सुनाई दे रहे हैं। फ़ोन पे बातचीत के दौरान रुपाणी कहते हैं कि उन्हें नरेंद्र मोदी का फोन आया था जिसमें प्रधानमंत्री ने उन्हें कहा की बावजूद इसके कि राज्य में पांच फीसद भी जैन समुदाय के लोग नहीं हैं, ‘मैंने आप को मुख्यमंत्री बनाया है। ‘

फिर इसके बाद वो नरेश से कहते हैं कि पार्टी की स्थिति इस बार बहुत ही खराब है लेकिन उनकी स्थिति कुछ ज़्यादा ही खराब है।

नरेश – हां जी, हां जी…

विजय रूपाणी – एक मिनट जरूरी फोन आया है.

नरेश – हां जी, साहब! जय जिनेंद्र

विजय रूपाणी – नमस्कार जय जिनेंद्र

विजय रूपाणी – नरेशभाई हमें लड़ना नहीं है फॉर्म वापस ही लेना है क्योंकि पूरे भारत में एक ही जैन मुख्यमंत्री है.

नरेश – बराबर

विजय रूपाणी – मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, मुझे कहा कि पांच फीसदी जैन नहीं है फिर भी हमने जैन को मुख्यमंत्री बनाया. और सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं?

नरेश – माने क्यों नहीं माने..

विजय रूपाणी – हमारी सबकी परिस्थिति खराब है, मेरी स्थिति ज्यादा खराब हो रही है.

नरेश – हम आपकी परिस्थिति खराब नहीं होने देंगे, आपका साथ देंगे.

ये है बात चीत के कुछ अंश

(जनता का रिपोर्टर इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)

Previous articleGujarat CM Vijay Rupani’s audio goes viral, heard confessing ‘our condition is bad’ in this elections
Next articleAzam Khan’s sister likens herself to ‘Rohingya Muslim’ after name goes missing from voters’ list