वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचीं इवांका ट्रंप, जानें इस सम्‍मेलन की खास बातें

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप भारत पहुंच गई हैं। इवांका मंगलवार तड़के करीब सुबह 5 बजे हैदराबाद पहुंचीं। वह यहां 28 नवंबर को हैदराबाद में आयोजित आठवें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईसी 2017) में भाग लेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इवांका के लिए पीएम मोदी डिनर भी देंगे।

@MEAIndia

पीएम मोदी, इवांका ट्रंप के साथ ‘वीमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल’ (महिला पहले, सबके लिए समृद्धि) विषय पर आधारित तीन दिवसीय सम्मेलन का आज (मंगलवार) उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में चलेगा।

सम्मेलन से जुड़ी खास बातें 

हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में होने वाले इस सम्मलेन में 150 देशों के 1,500 उभरते हुए उद्यमी, निवेशक और पारिस्थिकि तंत्र के समर्थक हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मलेन को अमेरिकी विदेश विभाग व अमेरिका की अन्य एजेंसियां भारत के नीति आयोग के साथ मिलकर आयोजित कर रही हैं।

इस समिट में इवांका ट्रंप अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी तो पीएम मोदी भारत का। इस कार्यक्रम को देखते हुए हैदराबाद में 10,000 हजार सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इवांका ट्रंप की सुरक्षा देखते हुए फोर्स को स्पेशल ट्रैनिंग दी गई है और यूएस सिक्रेट सर्विस भी सुरक्षा को लेकर पूरा ध्यान रख रही है।

इवांका ट्रंप 28 नवंबर को उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहेंगी और 29 नवंबर को विमिन इन आंट्रप्रन्योरियल लीडरशिप और विमिन इन वर्कफोर्स नाम से दो पैनल डिस्कशन में भाग लेने से पहले वह मुख्य भाषण भी देंगी।

तीन दिन की इवेंट में भारत और अमेरिका से 400-400 उद्यमी भाग लेंगे, जबकि 400 उद्यमी बाकी की दुनिया के होंगे। 300 से ज्यादा इन्वेस्टर्स के इस कार्यक्रम में आने की उम्मीद है। दुनियाभर के 40 देशों के अलग-अलग पृष्ठभूमि के वक्ता इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे और करीब 100 देशों के आंट्रप्रन्योर्स इसमें हिस्सा लेंगे।

ऐमजॉन जैसी प्रमुख कंपनियों के अलावा पेटीएम के विजय शेखर शर्मा, ओयो रूम्स के रितेष अग्रवाल बॉश, सीमंस, मर्सिडीज जैसे कॉर्पोरेट लीडर्स, वन एफसी के फाउंडर चत्री सितयोतॉन्ग, माइकेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना, निजी प्रयास से अंतरिक्ष यात्रा करनेवाली अनुषा अंसारी जोसे मशहूर नाम इसमें भाग लेंगे।

इसके अलावा भारतीय टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा, गूगल की उपाध्यक्ष डायना लुईस पैट्रिसा लेफील्ड तथा अफगान सीटाडेल की सीईओ राया महबूब जैसी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली महिलाएं विभिन्न सत्रों में अपनी बातों को रखेंगी। पीएम मोदी ने इस साल जून में अमेरिका की यात्रा के दौरान इवांका को जीईएस में हिस्सा लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2010 में पहली जीईएस वाइट हाउस में की थी। उसके बाद से यह प्रोग्राम केन्या, मोरक्को, तुर्की, यूनाइटेड अरब अमीरात और मलेशिया में हो चुका है। पिछले साल इवेंट अमेरिका में सिलिकॉन वैली में हुई थी। तब इसमें 160 देशों के 1,500 डेलिगेट्स ने हिस्सा लिया था।

Previous articleत्रिपुरा: चुनाव जीतने के लिए BJP बदल रही है ‘भारत माता’ का चित्रण
Next articleKapil Sharma throws his weight behind Deepika Padukone on Padmavati controversy