श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, विराट कोहली को दिया गया आराम, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (27 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। लगातार क्रिकेट और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कम समय मिलने को लेकर विराट कोहली की नाराजगी को बीसीसीआई ने गंभीरता से लिया है। वनडे सीरीज में कोहली को आराम दिया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में ओपनर रोहित शर्मा वनडे में टीम की कप्‍तानी करेंगे।

FILE PHOTO: PTI

वनडे सीरीज के लिए विराट को आराम देने के साथ ही तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को नए चेहरे के रूप में टीम में स्‍थान दिया गया है। वहीं टीम में युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को एक बार फिर शामिल किया गया है। श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज में आराम के बाद हार्दिक पंड्या की भी फिर से टीम में वापसी हो रही है। वहीं, वनडे सीरीज में अश्विन और जडेजा को एक बार फिर मौका नहीं मिला है।

2 दिसंबर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम इंडिया ने विजय शंकर को बतौर ऑलराउंडर बरकरार रखा है।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है:-

विराट कोहली (कप्‍तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और विजय शंकर.

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल.

 

Previous articleगुजरात चुनाव: कांग्रेस के बाद अब AAP भी दलित नेता जिग्नेश मेवानी के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार, केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं
Next articleHadiya set free from father’s custody, Supreme Court sends her to complete her study