”एक वकील वित्त मंत्री बन सकता है, एक टीवी सेलेब्रिटी मानव संसाधन विकास मंत्री बन सकती है और एक चाय वाला…”

0

शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और जदयू के बागी नेता शरद यादव सहित विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए, मोदी सरकार की एक बार फिर जमकर आलोचना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर पहली बार सीधा हमला बोलते हुए पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज सरकार एवं संगठन चला रही व्यवस्था को एक आदमी की सेना और दो आदमी का शो करार दिया।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा ने  इस बार सरकार के विरोधियों के मंच से हमला बोला और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा वह ‘दिल की बात’ करेंगे, क्योंकि ‘मन की बात’ तो किसी और ने पेटेंट करा लिया है।

मोदी सरकार की नीतियों की अक्सर आलोचना करने वाले सिन्हा आज माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और जदयू के बागी नेता शरद यादव सहित विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं के साथ मंच साझाा करते हुए जमकर बरसे। पटना साहिब से लोकसभा सांसद सिन्हा ने मोदी सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि इसके मंत्री खुशामदीदों की टोली हैं, जिनमें से 90 फीसदी को कोई नहीं जानता।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी के बहुचर्चित नारे ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’ पर कटाक्ष करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘आजकल हो ये रहा है कि ‘ना जियूंगा, ना जीने दूंगा।’ जदयू के बागी सांसद अली अनवर की किताब के विमोचन के अवसर पर सिन्हा ने अपने विरोधियों के इस दावे को खारिज कर दिया कि वह मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कभी ऐसी आकांक्षा नहीं थी।

शत्रुघ्न सिन्हा यहीं नहीं रुके, उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यदि एक वकील वित्त मंत्री बन सकता है, एक टीवी सेलेब्रिटी मानव संसाधन विकास मंत्री बन सकती है और एक चाय वाला…..फिर मैं इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोल सकता?’

Previous articleउत्तर प्रदेश: वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत, 9 यात्री घायल
Next articleनोटबंदी और GST को लेकर एक बार फिर से यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार को लिया निशाने पर