लोकप्रिय दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज ने भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि भारत का नागरिक होने के नाते जिस तरीके से उन्होंने मुझे ट्रोल किया है उससे मेरी निजी जिंदगी में खलबली मच गई है। इससे मेरी छवि को काफी नुकसान हुआ है।
प्रकाश राज नेभाजपा सांसद प्रताप सिम्हा से कानूनी नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है। समचार एजेंसी ANI से उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के सांसद उनके नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
पूर्व में अभिनेता प्रकाश राज ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को सरकार की सबसे बड़ी भूल बताया था। उन्होंने मांग की थी कि केंद्र सरकार को अपनी ‘सबसे बड़ी भूल’ पर माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद वह आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। जिसकों लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था।