पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ कि अब ख़बर आ रहीं है कि त्रिपुरा के आरके नगर में एक ओर पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
प्रतिकात्मक फोटोजिस पत्रकार को गोली मारी गई है उसका नाम सुदीप दत्ता भौमिक बताया जा रहा है। सुदीप की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए गोविंदा बल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
ख़बरों के मुताबिक, इसे गोली किसी ओर ने नहीं बल्कि त्रिपुरा स्टेट राइफल के 2nd बटालियन से जुड़े एक जवान ने मारी है। घटना अगरतला के आरके नगर इलाके में त्रिपुरा स्टेट राइफल के 2nd बटालियन हेडक्वार्टर के भीतर की बताई जा रहीं है।
Journalist Sudip Datta Bhowmik shot dead in Tripura's RK Nagar. More details awaited
— ANI (@ANI) November 21, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी नंदू रियांग है जिसने पत्रकार को पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी, उसे गिरफ्तार किया जा चुका है। भौमिक अगरतला के एक बंगाली दैनिक में वरिष्ठ पत्रकार थे, वह एक समाचार को कवर करने के लिए गए वहां पर गए हुए थे।
बता दें कि, बुधवार(20 सितंबर) को त्रिपुरा में रिपोर्टिंग के दौरान स्थानीय टीवी न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार शांतनु भौमिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय वह पश्चिमी त्रिपुरा जिले में इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के आंदोलन को कवर कर रहे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले हिंदुत्ववादी राजनीति पर मुखर नजरिया रखने वाली 55 वर्षीय पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने 5 सितंबर की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कर्नाटक सरकार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिये विशेष जांच दल का गठन करने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।