BJP में शामिल होने के बाद राहुल राॅय हुए ट्रोल, लोगों ने कहा-नाम सुना-सुना लगता है कौन है यह?

0

90 के दशक में रातों रात स्टार बनने वाले अभिनेता राहुल रॉय बॉलीवुड में तो कमाल नहीं कर पाए लेकिन वह शनिवार(18 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए है। राहुल रॉय दिल्ली में भाजपा नेता और सांसद विजय गोयल की मौजूदगी में वे पार्टी में शामिल हुए।

फिल्म ‘आशिकी’ से प्रसिद्ध हुए अभिनेता राहुल रॉय का फिल्मी करियर समाप्त हो गया था जिसके बाद इन्होंने टेलिविजन पर भी कोशिश की लेकिन वहां भी कामयाबी नसीब नहीं हुई। इन दिनों देश में चुनावी हवा का मौसम गर्म है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी का दामन थामने के बाद शायद राहुल राॅय का करियर बन जाए।

बीजेपी से जुड़ने के बाद सोशम मीडिया पर राहुल राॅय ट्रेण्ड होने लगा और सैंकड़ों की तादात में लोगों ने अपनी प्रतिकियांए इस बारें में दी। जहां उनके बीजेपी में शामिल होने पर कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक चतुराई करार दिया वहीं राहुल राॅय का मजाक बनाते हुए कई टवीट् भी किए।

https://twitter.com/SumedhShende/status/931795737548959744

Previous articleअभिनेता अर्जुन रामपाल की बढ़ सकती है मुश्किले, 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का लगा आरोप!
Next articleकानपुर में स्कूल यूनीफॉर्म पहन कर नहीं आने पर स्‍कूलवालों ने 11वीं के छात्र की काट दी टांग