एक तरफ भारत में जहां किसी ट्रेन के घंटा-दो घंटा देर से चलने को लेकर कभी चर्चा तक नहीं होती, वहीं दूसरी तरफ जापान में एक ट्रेन के निर्धारित समय से 20 सेकंड जल्दी रवाना होने को लेकर कंपनी को माफी मांगनी पड़ी। जी हां, जापान में रेलवे का संचालन करने वाली एक कंपनी ने एक ट्रेन के 20 सेकंड पहले स्टेशन से रवाना होने के कारण यात्रियों को हुई ‘अत्याधिक परेशानी’ के लिए माफी मांगी है।
PHOTO: Sky Newsन्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक समय का पालन करने और अपनी शिष्टता के लिए जाना जाने वाला जापान भी इस घटना से हैरान है। टोक्यो और उसके उत्तरी उपनगरों को जोड़ने वाली सुकुबा एक्सप्रेस ट्रेन मिनामी नगरेयामा स्टेशन से 9:44:40 की बजाए 9:44:20 पर रवाना हो गई थी।
सुकुबा एक्सप्रेस कंपनी की ओर से जारी माफी में कहा गया कि, ‘‘यात्रियों को हुई भारी परेशानी के लिए हम बहुत अधिक माफी चाहते हैं।’’ फर्म का कहना है कि, हालांकि इस संबंध में किसी यात्री ने कोई शिकायत नहीं की है। इस घटना के कारण किसी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी थी। बता दें कि बुलेट ट्रेन सहित जापान की रेलवे प्रणाली अपनी समयबद्धता के लिए प्रसिद्ध है।
क्या भारत में भी ऐसा हो सकता है?
जापान की इस खबर को लेकर भारत में सोशल मीडिया खूब चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि भारत में तो 20 घंटे लेट चलती है तो भी रेल कंपनी को शर्मिंदगी महसूस नही होती। एडवोकेट आरके मिश्रा नाम के एक यूजर्स ने ट्विटर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है, “जापान में ट्रेन 20 मिनट (गलती से सेकंड की जगह मिनट लिख दिया है) पहले छुटी, इसके लिए कंपनी ने माफी मांगी, और भारत में ट्रेन 20 घंटे लेट चलती है तो भी यहां के रेल कंपनी को शर्मिंदगी महसूस नही होती है”
जापान में ट्रेन 20 मिनट पहले छुटी, इसके लिए कंपनी ने माफी मांगी, और भारत मे ट्रैन 20 घंटे late चलती है तो भी यहां के रेल कंपनी को शर्मिंदगी महसूस नही होती है pic.twitter.com/lNE64MTq0u
— Adv. Raghawendra Kr. Mishra (@rkmorro) November 17, 2017
@PiyushGoyalOffc भारतीय रेल कुछ इनसे सीखो फिर बुलेट ट्रेन के लिए सोचो , जापान: 20 सेकंड पहले रवाना हुई ट्रेन, रेलवे ने मांगी माफी https://t.co/iVFuVtyVRV via @NavbharatTimes
— Kanhaiya (@kan_1110) November 17, 2017
ये होता है विकास जिस पर गर्व महसूस होता है जापान: 20 सेकंड पहले रवाना हुई ट्रेन, रेलवे ने मांगी माफी https://t.co/WpwLaLUBhi
— Er Santosh Kaushik (@SantoshKKaushik) November 17, 2017
जापान में तय समय से 20 सेकंड पहले ट्रेन छूटने पर निजी रेल कम्पनी ने माफी मांगी, देर से छूटने पर माफी माँगने की खबर होती तो यहाँ शायद किसी के कान पर जूँ रेंगती ?
— Yamini Chaturvedi (@yaminichatur) November 17, 2017
20 सेकंड की ट्रेन लेट होने पर जापान की तरह हमारे यहां भी माफी मांगते तो एक प्रॉपर माफी विभाग होता #India #Learning
— RJ Animesh (@RJANIMESH) November 17, 2017
जापान में 20 सेकन्ड पहले ट्रेन छूटने पर कंपनी ने माफी मांगी
इंडिया में तो अपन 10 12 घंटे पर भी बिना मांगे माफ कर देते है
Btw no other way as well #Japan #India #Learning #Respect #FridayFeeling— RJ Animesh (@RJANIMESH) November 17, 2017
जापान और न्यू इंडिया मे बहुत फर्क, वहा सरकार के साथ जनता भी जागरूक है अगर वहा की तरह सिर्फ 20 सेकंड के लिए माफी मांगने लगे तो भरतिया रेलवे सेवा की जगह भरतिया माफी सेवा रखना पड़ेगा!
— Naushad Hindustani (@khan_naushad) November 16, 2017
गौरतलब है कि भारत ने जापान से ही बुलेट ट्रेन का सौदा किया है। भारत की पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन जो कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलेगी उसपर कुल 1,10,000 करोड़ रुपए (17 बिलियन डॉलर) खर्च होंगे। यह दुनिया के 83 देशों की जीडीपी से ज्यादा है।
जापान इस प्रोजेक्ट के लिए 88,000 करोड़ रुपए जो कि कुल लागत का 81 प्रतिशत है उसका वहन करेगा। यह पैसा 0.1 प्रतिशत की बयाज दर पर 50 साल के लिए दिया गया है। इसकी मदद के भारत को 15 अगस्त 2022 तक अपनी पहली बुलेट ट्रेन मिल जाएगी। उस दिन भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे।