दिल्ली वायु प्रदुषण: अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल से मिलने के अनुरोध को किया खारिज, कहा- व्यर्थ है ऐसी चर्चा

0

दिल्ली की विषाक्त धुंध का संकट अभी तक बरकरार है और यह जहरीली हवा बिना समाधान निकले अब दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है। पंजाब, हरियाणा में फसल के कचरे में आग लगने का क्रम अभी जारी है। पराली जलाने के कारण दिल्ली की हवा में प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर बैठक की अरविंद केजरीवार की पेशकश को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ठुकरा दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा के लिए उनसे मुलाकात करने की इच्छा जताई थी।

पहले इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर में जुबानी जंग देखने को मिली। अब इस मामले को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और केजरीवाल आमने-सामने हैं।

अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के कदमों पर चर्चा करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा में अपने समकक्षों के साथ बैठक करने की इच्छा जताई थी, जिसपर अमरिंदर ने मंगलवार को बैठक करने से इनकार कर दिया है।

Previous articleTV channels blackout Congress party’s LIVE press briefing on JKR’s Rafale expose. Fear of Indian government and Ambani?
Next articleयशवंत सिन्हा ने फिर साधा निशाना, कहा- गुजरात पर बोझ हैं जेटली, देशवासियों को उनका इस्तीफा मांगने का हक