बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर पर निशाना साधते हुए समलैंगिकता पर दिए उनके बयान को गैर ज़िम्मेदाराना बताया है।
ट्विटर पर श्री श्री के बयान को ग़लत बताते हुए सोनम ने लिखा, ” समलैंगिकता एक ‘प्रवृत्ति’ नहीं है, ये लक्षण है जिसके साथ आप पैदा होते हैं , समलैंगिक होना बिलकुल सामान्य है। किसी को ये कहना वो इस लक्षण को बदल सकते हैं एक बिलकुल ही गैर ज़िम्मेदाराना बयान है।”
Homosexuality is not a ‘tendency’ it’s something you are born as and is absolutely NORMAL. To tell someone you can change is irresponsible.
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) November 14, 2017
उनके इस ट्वीट के बाद आलिया भट्ट ने भी ट्वीट करके उनका समर्थन किया और कहा , “अपने काम से काम रखिये। ”
???????? get with the program!!! https://t.co/Dpf6lDOcDe
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) November 14, 2017
दरअसल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक प्रोग्राम के दौरान एक छात्र ने सोमवार को उनसे पुछा था कि समलैंगिक होने की वजह से अपने दोस्तों और परिवार द्वारा खराब रवैय्ये पर उन्हें क्या करना चाहिए।
इसपर जवाब देते हुए रविशंकर ने कहा था समलैंगिक होना कोई स्थायी लक्षण नहीं है।
उन्होंने कहा, “मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो पहले समलैंगिक होते थे और बाद में विषमलैंगिक हो गए। इसके अलावा ऐसे भी लोग हैं जो बिलकुल सामान्य होते हैं लेकिन बाद में समलैंगिक बन जाते हैं। ”
ये पहला अवसर नहीं है जब श्री श्री अपने विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में है। इसी साल अप्रैल में किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्त्याओं पर टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा था किसानों का मरना उनकी अद्ध्यात्मिक कमी को दर्शाता है।