समलैंगिकता पर “गैर ज़िम्मेदाराना’ बयान पर सोनम कपूर ने ली श्री श्री रवि शंकर की क्लास, आलिया भट्ट भी उतरीं समर्थन में

0

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर पर निशाना साधते हुए समलैंगिकता पर दिए उनके बयान को गैर ज़िम्मेदाराना बताया है।

ट्विटर पर श्री श्री के बयान को ग़लत बताते हुए सोनम ने लिखा, ” समलैंगिकता एक ‘प्रवृत्ति’ नहीं है, ये लक्षण है जिसके साथ आप पैदा होते हैं , समलैंगिक होना बिलकुल सामान्य है। किसी को ये कहना वो इस लक्षण को बदल सकते हैं एक बिलकुल ही गैर ज़िम्मेदाराना बयान है।”

उनके इस ट्वीट के बाद आलिया भट्ट ने भी ट्वीट करके उनका समर्थन किया और कहा , “अपने काम से काम रखिये। ”

दरअसल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक प्रोग्राम के दौरान एक छात्र ने सोमवार को उनसे पुछा था कि समलैंगिक होने की वजह से अपने दोस्तों और परिवार द्वारा खराब रवैय्ये पर उन्हें क्या करना चाहिए।

इसपर जवाब देते हुए रविशंकर ने कहा था समलैंगिक होना कोई स्थायी लक्षण नहीं है।

उन्होंने कहा, “मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो पहले समलैंगिक होते थे और बाद में विषमलैंगिक हो गए। इसके अलावा ऐसे भी लोग हैं जो बिलकुल सामान्य होते हैं लेकिन बाद में समलैंगिक बन जाते हैं। ”

ये पहला अवसर नहीं है जब श्री श्री अपने विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में है। इसी साल अप्रैल में किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्त्याओं पर टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा था किसानों का मरना उनकी अद्ध्यात्मिक कमी को दर्शाता है।

Previous articleSonam Kapoor outraged by Ravi Shankar’s ‘irresponsible’ comments on homosexuality
Next articleDefence deals, crony capitalism and PM Modi: Did India’s ‘nationalist’ government compromise national interest?