रांची में मुस्लिम महिला योग टीचर को मिली धमकी, घर पर फेंके गए पत्थर, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

0

झारखंड की राजधानी रांची में हटिया इलाके में रहने वाली योग अध्यापिका राफिया नाज के योग सिखाने के खिलाफ उनके समुदाय से मिली धमकी और उसके आवास पर कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पत्थर फेंकने के बाद टीचर राफिया नाज़ की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

फाइल फोटो- योग अध्यापिका राफिया नाजयोग सिखाने के कारण कुछ दिन पहले उनके समुदाय के लोगों ने उन्हें धमकी भी दी थी। लेकिन उसके बाद भी वो योग सिखाती रही। पत्थर फेंकने की घटना सामने आने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, रांची के पुलिस प्रवक्ता पुलिस उपाधीक्षक विकासचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रफिया को मंच पर योग करने के खिलाफ उसके समुदाय के ही कुछ लोगों ने धमकी दी थी, जिसकी उसने दो दिनों पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी से शिकायत की थी।

इसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा प्रदान कर दी गयी थी लेकिन एक टीवी चैनल पर उसका साक्षात्कार दिखाए जाने के बाद कथित तौर पर कुछ लोगों ने उसके घर पर पत्थर फेंके जिसके बाद स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उसके घर का दौरा कर उससे और उसके परिजनों से मुलाकात की और उसे पूरी सुरक्षा का आसन दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने भी बुलाया गया है। इस बीच राफिया नाज के घर पर पुलिस की दो कि रिस्पांस टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। उसके घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विकास पांडेय स्वयं देख रहे हैं।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले को कुछ लोगों ने और मीडिया के एक वर्ग ने अधिक तूल दिया जबकि ऐसी बात थी नहीं। रांची में हटिया के डोरंडा इलाके की रहने वाली राफिया नाज योग सिखाकर अपनी आजीविका चलाती हैं जबकि योग सिखाना जारी रखने पर उसे फतवे के जरिये धमकाया गया।

Previous articleप्रदूषण: ‘पवनहंस’ करेगा केजरीवाल सरकार की मदद, दिल्ली में कृत्रिम बारिश करने की दी सहमति
Next articleतीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी, GST को फिर बताया ‘गब्बर सिंह टैक्स’