शत्रुघ्न सिन्हा का PM मोदी और अमित शाह पर हमला, बोले- ‘वन मैन शो’ और ‘दो-सैनिकों की सेना’ से बाहर निकले BJP

0

अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समक्ष गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक ‘बड़ी चुनौती’ बताते हुए रविवार (5 नवंबर) को कहा कि इससे पार तभी पाया जा सकता है जब यह ‘वन मैन शो’ और ‘दो-सैनिकों की सेना’ की मानसिकता से बाहर आए।

(Photo: PTI)

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, शत्रुघ्न ने कहा कि बीजेपी का पुराना कार्यकर्ता होने के नाते उनकी भावना हमेशा अपनी पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से युवाओं, किसानों और व्यापारियों के बीच असंतोष को देखते हुए हमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। हमें दीवार पर लिखी लिखावट को पढ़ना चाहिए और अपने विरोधियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

अक्सर पार्टी लाइन से हटकर बयान देने के कारण बीजेपी के लिए असहज स्थिति उत्पन्न करने वाले तथा पार्टी के भीतर अपनी अनदेखी किए जाने नाराज चल रहे शत्रुघ्न ने कोई अन्य विकल्प ढूंढने की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह बीजेपी को छोड़ने के लिए इसमें शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि अगर हम ‘वन मैन शो और दो-सैनिकों की सेना’ बने रहे तो हम चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते।

हालांकि शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम नहीं लिया पर उन्होंने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि पार्टी के कद्दावर नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी की क्या गलती है। या तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया अथवा वह पराए कर दिए गए। हम सब एक परिवार के समान हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती हुई तो उसे सुधारने की कोशिश क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि आडवाणी और जोशी बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से हैं। उन्हें पार्टी के मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बना दिया गया जो एक तरह से उनके सक्रिय राजनीतिक जीवन के समाप्त होने की ओर इशारा करता है।

शत्रुघ्न ने कहा कि अपनी विफलताओं पर ईमानदारी के साथ गौर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम इससे इनकार नहीं कर सकते कि नोटबंदी के कारण कई लोगों की नौकरी गयी और जैसा कि वादा किया गया उस हिसाब से कालाधन नहीं निकल सका। उन्होंने कहा कि जीएसटी एक जटिल कर प्रणाली प्रतीत होती है जिससे केवल चार्टर्ड एकाउंटेंट को लाभ पहुंच रहा है।

पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न ने अपनी पार्टी नेतृत्व के ‘अहंकार’ को गुजरात में पाटीदार आंदोलन के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल जो कि विचाराधारा के लिहाज से बीजेपी के निकट थे उन्हें जीत पाने में हम असफल रहे।

Previous articleParadise Papers leak: Britain’s Queen, Indian corporate houses in global tax haven
Next articleअमेरिका के टेक्सस चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान हमला, 26 की मौत, कई घायल