आम आदमी पार्टी कांग्रेस की B टीम है: मनोज तिवारी

0

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (बीजेपी) को कांग्रेस पार्टी की बी टीम बताया है। उन्होंने ये बात राष्ट्रीय राजधानी में मीडिया के साथ बात करते हुए कही।

फाइल फोटो।

तिवारी ने पत्राकारों से कहा कि पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम को अपना वकील नियुक्त कर दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया है कि आप कांग्रेस की बी टीम के तौर पर काम कर रही है।

दरअसल दिल्ली सरकार और लेफ्टिनेंट गवर्नर के बीच अधिकारों के निर्धारण को लेकर एक अहम केस इस समय सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक खंडपीठ के पास विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली सरकार ने कई बड़े वकीलों को नियुक्त किया है। इन में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के अलावा इंदिरा जैसिंग और राजीव धवन भी शामिल हैं।

केंद्र की कांग्रेस शासन के दौरान जब चिदंबरम कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे तो केजरीवाल ने उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। पिछले दिनों कांग्रेस के नेताओं ने भी दिल्ली सरकार के इस फैसले पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर चुटकी ली थी।

Previous articleAam Aadmi Party (AAP) is the B team of Congress, says Manoj Tiwari
Next articleआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, 4 जिंदा जले