BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- भ्रष्टाचार मामलों की जांच में हो रही है देरी

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के कई मामलों को निष्कर्ष तक पहुंचाने में काफी विलंब हो रहा है और कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।

स्वामी ने स्वामी ने चिट्ठी में लिखा है, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और भ्रष्टों, खास तौर पर ऊपरी स्तर के लोगों पर मामला दर्ज करने को लेकर आपकी प्रतिबद्धता से देश आपका आभारी है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैं सीबीआई द्वारा पहली नजर में भ्रष्ट साबित हो चुके मामलों के तार्किक अंत में हो रही अत्यंत देरी की तरफ आपका ध्यान खींचना चाहूंगा। बीजेपी सांसद ने कहा कि इस संबंध में कुछ केस- एयरसेल-मैक्सिस, शारदा चिटफंड स्कैम, अगुस्टा वेस्टलैंड सौदा और रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े जमीन सौदा का भी जिक्र किया।

स्वामी ने लिखा कि, ‘पीएमओ सीबीआई को निर्देश नहीं दे सकता, यद्यपि सीबीआई द्वारा भारत की संचित निधि से खर्च के लिए संविधान के तहत उसे जवाबदेह ठहराया जा सकता है।’

Previous articleदिल्ली: डिप्टी कमिश्नर ने महिला पार्षदों वाले वॉट्सऐप ग्रुप में डाली अश्लील तस्वीर, शिकायत दर्ज
Next articleराहुल गांधी का मजाक उड़ाने की BJP की तरकीब अब कारगर नहीं: थरूर