गुजरात विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

0

चुनाव आयोग ने भले ही अभी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान ना किया हो लेकिन दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी(AAP) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

Photo: Indian Express

आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है। आम आदमी पार्टी गुजरात के सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का खंडन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी गुजरात में सिर्फ वहां से लड़ेगी जहां BJP कमजोर है।

बता दें कि, दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी(AAP) समय-समय पर अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में शामिल होती रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान मची है।

Previous articleसलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर महिला ने लगाया धमकी देने का आरोप, FIR दर्ज
Next articleCongress invites Hardik Patel to fight elections, Patidar leader responds