कंधार के सैनिक अड्डे पर आतंकी हमला हो गया है। हमले में कम से कम 43 लोगों के मारे जाने की है खबर मिल रही है। हमले में 9 सैनिक भी घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पार्लियामेंट मेंबर खालिद पश्तून ने यह जानकारी दी है। एक ऑफिशियल के मुताबिक, आतंकियों ने दो कार में सुसाइड बम ब्लास्ट किया था।
मीडिया को दिए स्टेटमेंट में तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टोलो न्यूज के अनुसार आतंकी बुधवार (18 अक्टूबर) रात विस्फोटक से भरी हमवी लेकर सैनिक पर अड्डे में घुस गए। इसमें पहले हमलावर ने हमवी को धमाके से उड़ा लिया जबकि दूसरे ने सैनिकों पर गोलियाों की बौछार कर दी।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा था कि पिछले पांच महीनों में देश में यह सबसे खराब दिन था। पुलिस परिसर पर हमला दहला देने वाला था। यहां तालिबान के आतंकवादियों ने बंद वाहनों में विस्फोट किए थे।
आपको बता दे कि इससे पहले 17 अक्टूबर को ही अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिया में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास हुए दो आत्मघाती हमलों और गोलीबारी में प्रांतीय पुलिस प्रमुख समेत कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जबकि 31 जुलाई को काबुल में इंडियन एंबेसी से करीब 100 मीटर दूर हुए ब्लास्ट में 90 लोगों की मौत हो गई थी। 300 से ज्यादा जख्मी हुए थे। जांच में पता चला था कि इस हमले में करीब 1500 किलो एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया था। यह एक्सप्लोसिव एक टैंकर में लाया गया था।