कला के प्रर्दशन के लिए बड़े बड़े मंच और आर्ट गैलरीज की ही जरूरत नहीं होती यह कलाकार के नज़रिए पर निर्भर करता है कि वो अपने काम को किस तरह से पेश करता है।
Photo Courtesy: Baadal Nanjundaswamyपेंटर बादल नानजुंदास्वामी ने बेंगलुरु में सड़क पर बने गड्ढों की वजह से होने वाले हादसों पर लोगों का ध्यान खींचा है और इस व्यवस्था के विरोध में अपना आर्ट वर्क पेश किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अपनी आर्ट को अभिव्यक्त करने के लिए उन्होंने सड़क के गड्ढों को एक पेटिंग की तरह से बनाकर दिखाया और इसमें पेटिंग और फोटोग्राफी दोनों ही फाॅर्मेट का सहारा लेकर अपने काम को दर्शाया।
बादल नानजुंदास्वामी ने डिज्नी कार्टून कैरेक्टर मर्मेड (मछली जैसी परी) की कल्पना की और सड़क के गड्ढें को उसका तालाब दिखाया। भारत में इस प्रकार का आर्टवर्क अभी न के बराबर ही देखने को मिला है जबकि विदेशों में कलाकार इस प्रकार आर्टवर्क बनाकर देश और दुनिया का ध्यान पहले से ही खींचते रहे है।
Photo Courtesy: Baadal Nanjundaswamyबादल नानजुंदास्वामी ने अपने शुरूआती काम से ही लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। बादल ने इसके लिए बेंगलुरू के कबन पार्क जंक्शन इलाके के एक चौराहे पर बने गड्ढे को चुना। इस गंदे गड्ढे उन्होंने कलर की मदद से और एक माॅडल को जलपरी के रूप में दिखाकर सबको हैरान कर दिया।