सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें देखा जा सकता है कि वाहन चेकिंग करता एक अधिकारी गाड़ी चालक के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। वायरल हुई यह तस्वीर आंध्र प्रदेश की हैं।
मामला आंध्र पद्रेश के अनंतपुर का है. इस तस्वीर को कर्नाटक कैडर के IPS ऑफिसर अभिषेक गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘इसके अलावा अब ये कर भी क्या सकता है?’
What else can he do ??
We always have a choice .. chose the safe one ! #BeSafe pic.twitter.com/noLHyAMqBn
— Abhishek Goyal (@goyal_abhei) October 10, 2017
इस पुलिस अधिकारी के हाथ जोड़ने के पीछे यह कारण है कि वाहन चलाने वाला व्यक्ति अपने साथ पीछे की सीट पर चार और लोगों को बिठा रखा है और पुलिसकर्मी उनसे आगे से ऐसा न करने की प्रार्थना कर रहा है। इस ट्वीट को अब तक 1900 से ज्यादा बार रिट्टीट किया जा चुका है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जो पुलिसकर्मी तस्वीर में हाथ जोड़े खड़ा है वह अनंतपुर के मडाकसारिया के सर्किल ऑफिसर बी शलभ कुमार के है।
शलभ इस घटना के बारे में कहते हैं, जब मैंने देखा कि 5 लोग एक ही मोटरसाइकिल पर बैठे जा रहे हैं तो मेरा दिमाग खराब हो गया, पूरी तरह निराश होकर मैं सिर्फ उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ा ही हो सकता था और मैंने वही किया।