अरुणाचल प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। यहां भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना में वायुसेना के पांच और आर्मी के दो अधिकारियों सहित सात लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक शख्स घायल बताया जा रहा है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शुक्रवार(6 अक्टूबर) को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
(File photo)इस दुर्घटना में कुल सात लोगों की मौत हो गई है, जिसमें वायुसेना के पांच अधिकारी और आर्मी के दो जवान शामिल हैं। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दुघर्टना के मामले में जांच के आदेश जारी किए गए हैं। वायुसेना का एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर सुबह छह बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस समय हेलिकॉप्टर एयर रखरखाव मिशन पर था।
#UPDATE: Total 7 dead in Mi-17 V5 helicopter crash; 5 IAF crew members and two personnel of Indian Army #ArunachalPradesh: Indian Airforce
— ANI (@ANI) October 6, 2017