राहुल गांधी बोले- PM मोदी अगर ‘किसान और रोजगार’ की समस्याएं नहीं सुलझा सकते तो हमें कह दें, 6 महीने में करके दिखा देंगे

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार(4 अक्टूबर) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर ‘किसान और रोजगार’ जैसे दो बडे़ मुद्दों का समाधान नहीं कर सकते तो कह दें, हम ये काम छह महीने में करके दिखा देंगे। बता दें कि राहुल अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के ​तीन दिवसीय दौरे पर आये हैं। प्रशासन ने पहले उनके दौरे की अनुमति नहीं दी थी लेकिन बाद में मंजूरी दे दी।

@OfficeOfRG

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दौरे के पहले दिन जगदीशपुर के कठौरा गांव में चौपाल लगाई। राहुल ने कहा कि दो मुद्दे हैं हिन्दुस्तान में…. किसान और रोजगार का मसला। इनका समाधान सरकार को करना चाहिए। मोदी जी (इनका समाधान) नहीं कर सकते तो कह दें कि वह नहीं कर सकते। कहें कांग्रेस पार्टी आ जाए और वो मेरा काम कर दे तो हम वो काम छह महीने के अंदर करके दिखा देंगे।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना सबसे अहम मुद्दा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी रोजगार नहीं दे पाये। ये सच्चाई है और इसका पूरे देश को पता है कि मोदी ने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार मिलेगा। (लेकिन ये) इस व्यक्ति के बस की नहीं है…गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को लग रहा है कि वे देश के लिए काम करना चाहते हैं लेकिन मौका ही नहीं है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो इससे देश को फायदा नहीं है। राहुल ने कहा कि मोदी ने स्वयं अमेठी में कहा कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देंगे। हिन्दुस्तान में हर रोज 30 हजार युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं लेकिन इनमें से केवल 450 लोगों को ही रोजगार मिलता है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग पहले इसका जवाब दें।

उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला चीन के साथ है। चीन और भारत की आबादी में ज्यादा फर्क नहीं है और दोनों ही बडे़ देश हैं। चीन में हर रोज 50 हजार नये युवाओं को रोजगार मिलते हैं लेकिन हिन्दुस्तान में रोज केवल 450 युवा रोजगार पाते हैं।

उन्होंने कहा कि चीन से मुकाबले की आवश्यकता है। मोबाइल फोन हो, वस्त्र हों या चप्पल, सब पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा होता है। ‘जब तक हम मेड इन इंडिया, मेड इन अमेठी और मेड इन उत्तर प्रदेश नहीं करेंगे, तब तक ये देश आगे नहीं जा सकता और मोदी जी को देश का समय जाया :बर्बाद: करना बंद करना चाहिए और युवाओं को रोजगार देना शुरू करना चाहिए।’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि संप्रग सरकार के समय अमेठी में काफी काम हुआ। राजमार्ग का काम हुआ, अस्पताल, पेट्रोलियम संस्थान एवं अन्य संस्थान बने। उन्होंने कहा कि फूड पार्क का काम कांग्रेस ने किया था लेकिन भाजपा सरकार ने इसे आगे नहीं बढाया। अमेठी के लिए फूड पार्क सबसे जरूरी चीज थी। फूड पार्क में 40 कारखाने अमेठी में लग जाते। खाद्य प्रसंस्करण, चिप्स, टमाटो सास, आंवला के अलग अलग कारखाने लगते।

Previous article“Stop boasting. Have you been able to prevent a single death?” Bombay High Court to Maharashtra government
Next articleआर्थिक सुधारों की प्र​क्रिया अधूरी, आर्थिक नीतियों के लिए नई सोच की जरूरत हैः मनमोहन सिंह