मुंबई में एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर शुक्रवार(29 सितंबर) को सुबह के व्यस्त समय पर मची भगदड़ में कम से कम 22 लोग मारे गये हैं, जबकि 35 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब दस बजकर चालीस मिनट पर हुआ। उस वक्त बारिश हो रही थी और फुटओवर ब्रिज पर खासी भीड़ थी। पुलिस को संदेह है कि फुटओवर ब्रिज के पास तेज आवाज के साथ हुए शॉट सर्किट के कारण लोगों में दहशत फैल गई और वह भागने लगे। इसी कारण भगदड़ मच गयी।
जिसके बाद भगदड़ की वजह से यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। बीएमसी के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के अनुसार, परेल के केईएम अस्पताल में अभी तक 22 शव लाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे, पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
इस शख्स ने दो दिन पहले ही जता दिया था भगदड़ का अंदेशा
इस हादसे के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, दो दिन पहले ही मुंबई में रहने वाले एक शख्स ने इसी फुट ओवर ब्रिज पर हजारों यात्रियों की भीड़ की तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पर भगदड़ की आशंका जताते हुए रेलेव प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन प्रशासन ने इस शख्स के पोस्ट को नजरअंदाज कर दिया।
पत्रकार व My medical mantra के सीनियर एडिटर संतोष अंधाले ने जिस फुट ओवर ब्रिज पर हादसा हुआ है इसी जगह की तस्वीर दो दिन पहले 27 सितंबर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर रेलवे से इस मामले में कदम उठाने की अपील की थी। संतोष ने दो हादसे वाली जगह की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ”केंद्रीय रेलवे प्लीज कुछ कीजिए। एल्फिंस्टन रोड स्टेशन और परेल को जोड़ने वाले ब्रिज का हाल।”अब हादसे के बाद संतोष का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों का कहना है कि अगर रेलवे उनकी शिकायत को गंभीरता से ली होती आज इतना बड़ा हादसा टल सकता था। संतोष ने हादसे के बाद अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”तीन दिन पहले ही मैंने फेसबुक और ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की थी। मेरा डर सही साबित हुआ।”
Three day ago post it on FB and Twitter .. My fear turned true @calamur @waglenikhil @rajtoday @iyerkavi @rajivkhandekar @sardesairajdeep pic.twitter.com/vKCznJqKOT
— Santosh Andhale (@Santosh_Andhale) September 29, 2017
संतोष के अलावा कुछ अन्य लोगों के भी पूराने ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने इस घटना के बारे में रेलवे को अवगत कराया था। चंदन केके नाम के एक यूजर ने जुलाई 2016 में इस बारे में एक ट्वीट कर उस वक्त के रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पीएम मोदी को टैग करते हुए हादसे की आशंका जताया था। चंदन एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- सुरेश प्रभु और मोदी। क्या केंद्रीय मुंबई का परेल स्टेशन किसी भगदड़ का इंतजार कर रहा है।”
अब हादसे के बाद चंदन ने ट्वीट कर लिखा है, मोदी जी आपने और सुरेश प्रभु जी ने बहुत उदास किया है। मुझे लगा था आप ट्वीट को गंभीरता से लेते हैं। एक अन्य ट्वीट में चंदन ने लिखा है चंदन ने लिखा है कि मैंने चेताया था आपको कि और परेल एलफिंस्टन पे कभी भी हादसा हो सकता है, सुना क्यों नहीं?
Modi ji, aapne or Suresh Prabhu ji ne bahaut udaas kiya hai.Mujhe laga tha aap tweets ko gambheerta se lete hain. Help Mumbai Stations.
— Chandan KK (@CKSquare) September 29, 2017
@narendramodi @PiyushGoyal @sureshpprabhu Maine chetaya tha aapko ki Parel Elphinstone pe kabhi bhi stampede ho sakta hai. Suna kyun nahi?
— Chandan KK (@CKSquare) September 29, 2017
एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में अब तक …
एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में अब तक 22 लोगों की मौत
Posted by जनता का रिपोर्टर on Friday, September 29, 2017