गलगोटिया कॉलेज में बी.टेक. के छात्र ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया रैगिंग का आरोप

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा स्थित गलगोटिया कॉलेज में बी.टेक. के पहले साल के छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र के परिजनों का आरोप है कि, उसने रैगिंग के कारण ऐसा कदम उठाया है।

फोटो- ANI

परिजनों का कहना है कि, वह सीनियर छात्रों द्वारा लगातार की जा रही रैगिंग से परेशान था जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। छात्र का परिवार उत्तर-प्रदेश के इटावा में रहता है।

ख़बरों के मुताबिक, इस मामले में ASP जितेंद्र सिंह का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleJayant Sinha writes counter piece against father, PMO’s official Twitter handle shares it
Next articleBHU के VC गिरीश चंद्र त्रिपाठी का शर्मनाक बयान, छात्राओं से कहा- तुम एक लड़की की अस्मिता को लेकर बाज़ार में पहुँच गयी, क्या तुमने धर्म का पालन किया?