उत्तर प्रदेश में स्थित बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(BHU) में कथित छेड़खानी के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस द्वारा किए लाठीचार्ज मामले में वाराणसी के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने मंगलवार(26 सितंबर) को अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी। इस रिपोर्ट में उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासन को दोषी ठहराया है।
Photo: PTIजबकि विश्वविद्यालय में जिस तरह से छात्राओं के साथ पुलिस ने हिंसक रुख अख्तियार किया और उनपर लाठीचार्ज किया उसका बीएचयू के वीसी समर्थन करते हुए सही ठहराया है। बीएचयू के वीसी ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि ऐसा संस्थान के बाहर की सुरक्षा के लिए किया जाना जरूरी था। वहीं, छात्राओं का आरोप है कि लड़के उन्हें उनके हॉस्टल के बाहर भी परेशान करते हैं।
इस आरोप ने यूनिवर्सिटी परिसर में छात्राओं को सुरक्षा को लेकर सवाल पैदा किए हैं। इतना ही नहीं BHU तार्किक तौर पर देश की पहली यूनिवर्सिटी है जहां लड़कियों के साथ छेड़छाड़ को यूनीक नाम- ‘लंकेटिंग’ दिया गया है। बीएचयू कैंपस के आसपास घुमने वाले स्थानीय गुंडे किस्म के युवक लड़कियों को परेशान करने के लिए ‘लंकेटिंग’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लंकेटिंग’ नाम बीएचयू के सिंह द्वार गेट के नजदीक मौजूद लंका मार्केट से पैदा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाजार में छात्र और बाइक सवार स्थानीय युवक घूमते रहते हैं। वे यहां महिलाओं का पीछा करते हैं और उन्हें छेड़ते हैं। लड़कों के ऐसे बर्ताव के कारण छात्राओं और स्थानीय लोगों के बीच हमेशा झड़प होती रहती है।
बता दें कि बीएचयू में गुरुवार को हुई छात्रा से साथ हुई कथित छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन के बाद शनिवार देर रात पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया। शनिवार की रात कुलपति आवास के पास पहुंचे छात्र और छात्राओं पर विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कुछ छात्र-छात्राओं सहित दो पत्रकार भी घायल हो गए।
BREAKING: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर लाठी चार्ज, वाईस चांसलर पर आरोप, लडकियां कर रही थी कैंपस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का विरोध। रिपोर्ट्स के अनुसार जब छात्रा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से अपने साथ हुए छेड़छाड़ की शिकायत की तो उन्होंने ने उलटा लड़की को ही बुरा भला कहना शुरू कर दिया।
Posted by जनता का रिपोर्टर on Saturday, 23 September 2017