मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) का मालिकाना हक बहुत जल्द ही स्पाइसजेट के चेयरमैन और सह-संस्थापक अजय सिंह के पास जाने वाला है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एनडीटीवी समूह के 40 फीसदी शेयर अब स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह के पास चले जाएंगे। इसके बाद एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास कंपनी के 20 फीसदी शेयर बचेंगे।
इस हिसाब से अजय सिंह के पास एनडीटीवी के सबसे ज्यादा शेयर होंगे और चैनल का मालिकाना हक भी उन्हीं के हाथ में होगा। अखबार ने इस बारे में जब एनडीटीवी के सूत्रों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने इस सौदे की पुष्टि कर दी है। एनडीटीवी ने बताया है कि चैनल के सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस सौदे के बाद चैनल के संपादकीय और अन्य अधिकार अजय सिंह के पास चले जाएंगे।
वहीं, अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ के मुताबिक चैनल के शीर्ष अधिकारी ने उससे बातचीत में एनडीटीवी को स्पाइसजेट के टेकओवर करने की खबरों को अफवाह बताया है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब स्पाइसजेट से एनडीटीवी से हुए सौदे के बारे में सवाल किया गया तो कंपनी के अधिकारियों ने इसे पूरी तरह बेबुनियाद और गलत खबर बताया है।
600 करोड़ में हुआ डील
खबरों की मानें तो कुल सौदा करीब 600 करोड़ रुपये में हुआ है। जिसमें अजय सिंह एनडीटीवी का 400 करोड़ रुपये का कर्ज भी वहन करेंगे। इस सौदे में करीब 100 करोड़ तक नकद रॉय दंपति को मिल सकता है। आपको बता दें कि एनडीटीवी के संस्थापक और आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय वित्तीय लेन-देन के एक मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।
CBI ने की थी छापेमारी
वहीं सीबीआई ने 5 जून, 2017 को प्रणय रॉय के घर पर तलाशी ली। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों द्वारा यह तलाशी दिल्ली के दो, देहरादून के एक और मसूरी के एक परिसर में ली गई। CBI ने प्रणय रॉय, राधिका रॉय और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ एक प्राइवेट कंपनी और आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया था।
अजय सिंह का BJP कनेक्शन
बता दें कि अजय सिंह का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से पुराना नाता रहा है। वह साल 2014 के चुनाव प्रचार की कोर टीम में शामिल थे। साथ ही नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के दौरान “अबकी बार मोदी सरकार” नारे का श्रेय भी अजय सिंह को दिया जाता है। इसके अलावा सिंह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान प्रमोद महाजन के ओएसडी रह चुके हैं। उस दौरान उन्होंने डीडी स्पोर्ट्स और डीडी न्यूज को लॉन्च करने में प्रमुख भूमिका निभायी थी।
सोशल मीडिया पर हंगामा
शुक्रवार को जैसे ही NDTV को स्पाइसजेट के टेकओवर करने की खबर आई उसके फौरन बाद ट्विटर पर #NDTV टॉप पर ट्रेंड करने लगा, जो अभी भी जारी है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे मीडिया के एक युग का अंत बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने-अपने अंदाज मजा भी ले रहे हैं।
देखिए, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:-
..तो जिस शख़्स ने नारा दिया..अब की बार मोदी सरकार..उसी शख़्स ने ख़रीद लिया…सच बताते है हम..कहने वाले एनडीटीवी को…https://t.co/NeOiruzurO
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) September 22, 2017
बागो में बहार है… https://t.co/LT0dAKySRu
— Rohan Sharma (@RohanSh18881724) September 22, 2017
एनडीटीवी इतने में बिक गया, इससे सिद्ध होता है कि नोटबंदी फेल रही।
— बी.पी.गौतम (@editorbpgautam) September 22, 2017
बिक गया एनडीटीवी!!
‘हर-हर मोदी’ वाले अजय सिंह की गोदी में बैठेगा!!~ और बन जाएगा #गोदी_मीडिया!! https://t.co/r6foZNGh5j— kiran patnaik (@kiran_patniak) September 22, 2017
With Ajay Singh taking control of #Ndtv it will also become Government run Propoganda TV like Zee news, times now, Republic TV ?
— Aaron (@holyspirit786) September 22, 2017
https://twitter.com/cpm2526/status/911131755909746689
एनडीटीवी बिकते ही समझ लेना:- समाचार समाप्त हुए। अब तो केवल सरकार के विज्ञापन चलेंगे।
— Shamran Khan (@Theshamrankhan) September 22, 2017
https://twitter.com/satirebaaz/status/911117573244235776
भाजपा सिर्फ़ एनडीटीवी को ख़रीद सकती है। @ravishndtv जी को नही।कल से मोदी गुणगान शुरु।
— Zeeshan Ali Pasha ? Follow Back (@IYC_Zeeshan) September 22, 2017
तो क्या अब एनडीटीवी पर भी मोदी भक्ति के गीत चलाये जाएंगे?
— Yasir (@chillwithyasir) September 22, 2017
वे रवीश को नहीं ख़रीद पाए तो उन्होंने एनडीटीवी ख़रीद लिया। #NDTV
— Ashok K Pandey अशोक (@Ashok_Kashmir) September 22, 2017
एनडीटीवी को जल्दी ही नया मालिक मिलने वाला है
फिर तो पांडे जी में इतने छेंद करेंगे की भूल जाएँगे की बोले कहाँ से और मूते कहाँ से ?????????? pic.twitter.com/0haad4bN81
— ▶હું પાટીદાર છું◀ (@Vimalp_5555) September 22, 2017
अब एनडीटीवी पे रोज सुबह "एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम" बजाया जाएगा। ??
— धर्मगुरु बुल्ला (@Binakahelunga) September 22, 2017
#NDTVSold #NDTV Before sold:#NDTV After sold :
??? pic.twitter.com/lxIy72A3g0— The. Gambler.. (@The_Gambler00) September 22, 2017
Celebrations after #NDTV got sold.. pic.twitter.com/2I2DmmSiop
— Chirag (@igot10on10) September 22, 2017
Lol! #NDTV sold to Ajay Singh. #Modi does it in style. Manwhile @ravishndtv's reaction be like pic.twitter.com/fhdsg9DmIr
— Harsha Vardhan Singh (@tweetsbyharsha) September 22, 2017
Reporter: Mam, there is news of #NDTV being sold. What are your views on it?
Barkha : pic.twitter.com/yH7gegarep
— SwatKat? (@swatic12) September 22, 2017
First look of New #NDTV ? pic.twitter.com/0ChoUXB4tf
— Feminist Jon ? (@Gujju_Jon) September 22, 2017