जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं में कन्हैया कुमार और शेहला रशीद का नाम अग्रणी पंक्ति में आता हैं। बीजेपी के छात्र संगठन के साथ कन्हैया कुमार और शेहला रशीद का आमतौर राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर विरोध हमेशा ही मीडिया की सुर्खी बना रहता है। लेकिन जेएनयू से जुड़े इन छात्र नेताओं को न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ी एक रिपोर्ट से जोड़कर दिखा दिया।
TIMES NOW has accessed a tape that reveals how a 23-year-old Najeeb from Kerala confirms to his mother about joining ISIS #ISISTerrorTrap pic.twitter.com/nQe79xGpYY
— TIMES NOW (@TimesNow) September 21, 2017
इस रिपोर्ट में केवल कन्हैया कुमार और शेहला रशीद का ही नाम शामिल नहीं किया गया बल्कि सीताराम येचुरी और पिनारायी विजयन को भी इसमें शामिल कर लिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चैनल की इस गलती को निशाने पर ले लिया गया और ट्वीटर पर यूजर्स ने जमकर ट्वीट इस बारें मे किए।
दरअसल गुरुवार (21 सितंबर) को टाइम्स नाउ ने अपने शो मार्निंग न्यूजआवर में सीताराम येचुरी, पिनारायी विजयन, शेहला रशीद और कन्हैया कुमार की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि “आतंकवादी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। नौजवानों को बरगला रहे हैं और वास्तव में उन्हें अपने ही देश के खिलाफ हथियार उठाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
इस बारें में जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने ट्विटर पर लिखा कि “ये कहने की कोशिश कर के कि हम लोग ISIS से जुड़े हैं, टाइम्स नाउ हमारी जिंदगी खतरे में डाल रहा है। ये शर्मनाक और आपराधिक है।”
3rd rate channel @TimesNow running photos of @vijayanpinarayi, @SitaramYechury, @kanhaiyajnusu & me!!
Note: This is NOT JNU's Najeeb! pic.twitter.com/Lc1nYduROx
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) September 21, 2017
जबकि यह रिपोर्ट एक बहस थी जिसमें कथित तौर पर कुछ नौजवानों के इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की चर्चा थी। इसमें केरल का 24 वर्षीय युवक नजीब की बात की गई थी लेकिन यह नजीब JNU का लापता नजीब नहीं था। इस बात को खुद शेहला रशीद ने ट्वीट कर जानकारी भी दी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जब रिपोर्ट दिखाई जा रही थी तो रिपोर्ट के साथ ही साथ इन छात्र नेताओं की तस्वीर को भी दिखा दिया गया। जिसके बाद ट्वीटर पर इस बात को लेकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई।
Ha Ha. What do you expect from #TimesCow https://t.co/m8QErkn3Q3
— LibtardAtheist (@ajith_eapen) September 21, 2017
This is getting serious. What is even happening in this country? https://t.co/YFBkZpJ6D7
— Karanveer ਿਸੰਘ (@singh_karan_7) September 21, 2017
Shame on you @TimesNow https://t.co/Mf017pOezN
— Avinash chanchal (@AvinashChanchal) September 21, 2017
Shameful. Has @TimesNow put a hit on @Shehla_Rashid and @SitaramYechury? For this @RShivshankar should be sacked https://t.co/MX6DVYo8Di
— Kewrious (@Kewrious) September 21, 2017
@TimesNow @republic don't do journalism to do duty. Dey do journalism to get smbdy murdered. dis is d wrst frm of supari journalism. https://t.co/n21JI9Q6Ry
— Mohit (@MohitKPandey) September 21, 2017