कुलदीप यादव की शानदार हैट्रिक के दमपर दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया। कुलदीप यादव भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे वनडे में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के बदौलत क्रिकेट की दुनिया की एलीट-लिस्ट में शामिल हो गए।
Photo Courtesy: The Indian Expressकुलदीप ऑस्ट्रेलियाई पारी का 33वां ओवर फेंक रहे थे। इसमें उन्होंने लगातार 3 बॉल में 3 विकेट लेकर अपने वनडे करियर की पहली हैट-ट्रिक अपने नाम की। कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव (1991) और चेतन शर्मा (1987) भी वनडे में ऐसा कमाल कर चके हैं।
कुलदीप यादव की हैट्रिक की मदद से भारत ने गुरुवार को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हराया। भारत के 252 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 43.1 ओवरों में 202 रनों पर सिमट गई।
कुलदीप ने 33वें ओवर में अपनी जादुई गेंद से लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी। कुलदीप ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 54 रन खर्च कर 3 विकेट लिए।