‘कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक वी.जी. सिद्धार्थ के 20 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कर रही है।बताया जा रहा है कि आयकर विभाग जिन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है वे बंगलुरू, मुंबई, चेन्नई और चिकमागलुर शामिल हैं।
फोटो- ANIख़बरों के मुताबिक, आयकर विभाग कैफे कॉफी डे के हेडक्वॉटर में भी पहुंच गया है। बता दें कि, सिद्धार्थ मशहूर कारोबारी होने के साथ-साथ वो पूर्व विदेश मंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता एसएस कृष्णा के दामाद भी हैं। बता दें कि, एसएस कृष्णा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है।
Income Tax raids on VG Siddhartha: #Visuals from Café Coffee Day HQ in Bengaluru. pic.twitter.com/GROf1wpun5
— ANI (@ANI) September 21, 2017