ऋषि कपूर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियां के आरोप में ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है, लेकिन इस बार मामला इन सब बातों से बहुत आगे जाकर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर है। एक महिला ने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए ‘कुतिया’ जैसे अभ्रद शब्द का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया है।
ट्विटर यूजर शिवानी चन्नण ने एक कथित स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए ऋषि कपूर पर आरोप लगाया कि ऋषि कपूर ने उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत इस प्रकार का ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्विटर पर ऋषि कपूर को टैग करते हुए लिखा आपने अपने खानदारी व्यवहार को दिखा दिया। उन्होंने कहा कि न सिर्फ झुग्गी-झोपड़ी के दलितों के उत्थान पर शोध करने की जरूरत है बल्कि स्वर्ण चाचा ऋशि कपूर परवरिश पर भी शोध करने की आवश्यकता है।
@chintskap showed his khabdaani manners. Hetero savarna uncle. Do research on their upbringing not just slum s
Dalits. pic.twitter.com/ivl076fG6q— … (@Alp_enliebe) September 19, 2017
Rutba of generations is so weak that a meme joke shook it.. pic.twitter.com/b0t4KxvSGe
— … (@Alp_enliebe) September 19, 2017
While public is still recovering from Besharam , drunky @chintskap goes MERIT MERIT. Nawaz ka badla le liya…yay hehe! pic.twitter.com/vDlewE9k6N
— … (@Alp_enliebe) September 13, 2017
इससे पूर्व ऋषि कपूर ने लिखा, ‘राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए लिखा था, भारतीय सिनेमा के 106 सालों में कपूर्स का 90 सालों का योगदान रहा है और सभी पीढ़ी को जनता ने उनके मेरिट पर चुना है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘भगवान की कृपा से हम आज चौथी पीढ़ी में हैं। पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर, रणबीर कपूर…(पुरुष)। इसके अलावा और दूसरे भी हैं। इन सब को छोड़ आप कुछ और देख रहे हैं।’
इसके अलावा 16 सितंबर को आर के स्टूडियो में जब लगी आग थी जिसमें सब कुछ तहस-नहस हो गया था। इसके बाद एक लीडिंग न्यूजपेपर ने इस घटना पर कार्टून बनाकर पेश किया था तो ऋषि कपूर अपना आपा खो बैठे और ट्विटर पर कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
This is bad. We take objection to this kind of depraved sick humour. https://t.co/oNNhrZe7Ng
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 18, 2017