मेक्सिको सिटी में आया 7.1 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप, 139 से ज्यादा लोगों की मौत

0

मेक्सिको सिटी में मंगलवार (19 सितंबर) को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे दो करोड़ लोगों की आबादी वाला शहर थर्रा गया। यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप की 32 वीं बरसी पर आया है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी, जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था।

बताया जा रहा है कि भूकंप के दौरान एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों के मारे गए। भूकंप के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए। सिविल डिफेंस एजेंसी की मानें तो भूकंप में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 139 तक पहुंच गई है। बता दें कि इससे पहले 1985 में इसी दिन एक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 10,000 लोगों की मौत हो गई थी।

राष्ट्रीय असैन्य रक्षा एजेंसी के प्रमुख लुइस फेलिप पुएन्टे ने मंगलवार की रात एक ट्वीट कर भूकंप में 139 लोगों की मौत होने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट में कहा कि मैक्सिको सिटी के दक्षिण में मोरेलास राज्य में 64 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने यहां मृतक संख्या 54 बताई है। पुएन्टे ने बताया कि इसके अलावा राजधानी में 36 लोग, पुएब्ला राज्य में 29 लोग, मैक्सिको राज्य में नौ और गुएरेरो राज्य में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

Previous articleTeach students about Indian who invented plane: BJP minister and former top cop of Mumbai
Next articleऋषि कपूर ने महिला को ‘कुतिया’ कहकर निकाली भड़ास, सीधे मैसेज भेजकर गाली देने का आरोप