सोमवार(18 सितंबर) को तमिलानाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के अंदर चल रही वर्चस्व की जंग में एक नया मोड़ आ गया। तमिलानाडु असेंबली स्पीकर पी धनपाल ने टीटीवी दिनाकरण गुट के 18 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया।
यह दिनाकरन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। स्पीकर ने 1986 के तमिलनाडु असेंबली मेंबर्स दल बदल कानून के तहत यह कार्यवाही की है। इस फैसले के बाद इन विधायकों की अब विधानसभा में सदस्यता समाप्त हो गई है।
18 MLAs backing TTV Dhinakaran disqualified by Tamil Nadu Assembly Speaker P. Dhanapal. pic.twitter.com/pJedJ3aOWK
— ANI (@ANI) September 18, 2017
बता दें कि, यह ये विधायक राज्यपाल एवं स्पीकर से लगातार ई पलानीसामी को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग कर रहे दें, लेकिन स्पीकर पी धनपाल ने इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। अयोग्य ठहराये गये विधायकों में थंगा तमिलसेल्वम, सेनथिल बालाजी, पी वेट्रिवल और के मरिअप्पन का नाम शामिल है।
कुछ दिनों पहले ही पलानीस्वामी और ओ. पन्नीरसेल्वम के अपने-अपने धड़ों का आपस में विलय कर दिया था। इसके बाद पिछले हफ्ते एआईएडीएमके की जनरल काउंसिल मीटिंग के दौरान दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी वीके शशिकला को पार्टी की अंतरिम जनरल सेक्रेटरी के पद से हटा दिया था।