कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के कई ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग ने की छापेमारी

0

हरियाणा के पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के कई ठिकानों पर गुरुवार(14 सितंबर) को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) व आयकर विभाग(आईटी) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान ईडी और आयकर विभाग की टीम ने पलवल न्यू कॉलोनी स्थित दलाल के ठिकानों पर छापेमारी की।

उसके बाद हुडा सेक्टर दो स्थित करण सिहं दलाल के भाई प्रेम दलाल की कोठी और करण सिंह दलाल के भतीजे राजीव दलाल के घर तथा अनाज मंडी स्थिल दलाल के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान ईडी और आयकर विभाग की टीम ने किसी को भी कोठी के अंदर जाने नहीं दिया, कोठी के गेट पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया।

photo- पंजाब केसरी
Previous articleShiv Sena alleges, land and fund will come from Maharashtra and Gujarat, while the profits will go to Japan
Next articlePetrol prices higher by Rs 7.3 per litre since July, Modi govt refuses to intervene