मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए एक स्पष्ट बयान में, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि 2012 के दौरान अहंकार उनकी पार्टी में शामिल हो गया था, जब उन्होंने लोगों के साथ मिलना-जुलना बंद कर दिया था। इसके अलावा जोरदार तरीके से राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला था जिसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें जब कोई देश में नहीं सुन रहा तो इसलिए वह बाहर जाकर बोल रहे है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के बर्कले स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बोलते हुए कहा था कि 2012 में कांग्रेस पार्टी में घमंड आ गया था और पार्टी ने जनता से संवाद कम कर दिया, जिसके चलते आम लोगों से दूरी बन गई। अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में छात्रों को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे।
इसके बाद बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पर उनका तंज कसना कोई नया नहीं है। उन्हें पता नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की निंदा करना कितना उचित और अनुचित है।
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के वंशवाद को लेकर दिए गए बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष विफल वंशवादी हैं’। स्मृति ने कहा कि इस बात का जिक्र करना कि कांग्रेस घमंडी हो गई और कांग्रेस चुनाव हार गई ऐसा कहकर राहुल गांधी ने खुद सोनिया गांधी पर ही सवाल उठाएं हैं।
आपको बता दे कि राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि देश का माहौल खराब है। पत्रकारों पर हिंसा हो रही है। मुसलमान बीफ के लिए सताए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि देश में सांप्रदायिक और ध्रुवीकरण करने वाली ताकतें सिर उठा रही हैं।
उन्हांेने कहा था कि बीजेपी एक मशीन की तरह है। करीब एक हजार लोग कंप्यूटर पर बैठे रहते हैं। वो आपको मेरे बारे में बताएंगे। ये (बीजेपी) एक खास तरह की मशीन है। वो पूरे दिन मेरे बारे में गलत प्रचार करती है। ये सब उस शख्स के इशारे पर हो रहा है जो देश चला रहा है।