श्रीलंका: अंडर-17 भारतीय क्रिकेटर की स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई मौत

0

श्रीलंका में टूर्नामेंट खेलने गए एक उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर की कथित तौर पर स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात का रहने वाला यह 12 वर्षीय युवा क्रिकेटर 19 सदस्यीय टीम के साथ एक टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिए श्रीलंका गया था। यह घटना मंगलवार(5 सितंबर) शाम की है।

(Representational Image, Source: PTI)

श्रीलंकाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम को चार भारतीय खिलाड़ी अपने होटल में बने स्वीमिंग पूल में गए थे, उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। श्रीलंका के ‘संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक जो लड़का कथित तौर पर स्वीमिंग पूल में डूबा था उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका।

अब तक यह पता नहीं चला है कि वह कैसे डूबा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है पुलिस क्रिकेटर की मौत की वजह की जांच कर रही है। क्रिकेटर के शव का पोस्‍टमार्टम कर दिया गया है। हादसे की खबर सुनते ही पीड़ित परिवार श्रीलंका रवाना हो गया है।

Previous articleBrain dead toddler gives new lease of life to 3-yr-old girl
Next articleNirmala Sitharaman takes charge as defence minister