बलात्कारी गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

0

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को रविवार(3 सितंबर) को मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि हनीप्रीत पर देशद्रोह, हिंसा करने के लिए उसकाने जैसे गंभीर आरोप हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि वह अपना भेष बदलकर आस्ट्रेलिया भागने की फिराक में थी। पुलिस द्वारा उसके पास से जब्त पासपोर्ट में उसका नाम प्रियंका तनेजा लिखा हुआ था। ख़बरों के मुताबिक, वह नर्स की ड्रेस पहने हुई थी और उसने बाल भी सफेद किए हुए थे।

बता दें कि, रोहतक की जेल में बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम की कैद के बाद से ही हनीप्रीत फरार थी जिसके लिए पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ था। जिसके बाद उसके ढूंढने के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की गई थी।

हनीप्रीत के खिलाफ पंचकुला में हिंसा को उकसाने और डेरा प्रमुख गुरमीत को कोर्ट से भगाने की साजिश रचने का आरोप है। फिलहाल, जनता का रिपोर्टर इस ख़बर की पुष्टि नहीं करता है।

 

Previous articleChildren deaths: Congress accuses BJP govts of criminal negligence
Next articleबर्मा में सेना के भेष में आतंकवादियों की बर्बरता का वीडियो हुआ वायरल, संयुक्त राष्ट्र के लिए शर्म से डूब मरने का समय