VIDEO: सोनीपत ITI में मामूली कहासुनी के बाद छात्रों ने क्लासरूम में ही सहपाठी को मारी गोली

0

हरियाणा के सोनीपत से एक दिल दहला देनी वाली ख़बर आ रही है। सोनीपत आईटीआई(ITI) में कहासुनी की रंजिश में दो नाबालिग छात्रों ने क्लासरूम में अपने सहपाठी को गोली मार कर फरार हो गए। गोली चलने से क्लासरूम में हड़कंप मच गया, इस घटना के बाद से क्लासरूम के छात्र भी परेशान है।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिसके बाद घायल छात्र को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने दो छात्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

वारदात क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद है। ख़बरों के मुताबिक, हमला करने वालों छात्रों की घायल छात्र से कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

देखिए घटना का वीडियो

Previous articleUnidentified terrorist killed in encounter in J-K
Next articleशो बंद होने के बाद कपिल शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?