दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट के परिणाम आ गए हैं। आम आदमी पार्टी(AAP) के उम्मीदवार रामचंद्र ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के उम्मीदवार वेदप्रकाश को 24050 वोटों से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की है। यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए किसी ऑक्सीजन से कम नहीं है। इस सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई थी। आम आदमी पार्टी की इस जीत पर रिफत जावेद की पड़ताल का फेसबुक लाइव।
आपको बता दे कि आप उम्मीदवार रामचंद्र को कुल 59,886 वोट, बीजेपी को 35,834 वोट और कांग्रेस 31,919 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही। इस चुनाव में बीजेपी की ओर से वेदप्रकाश, आम आदमी पार्टी(आप) की ओर से रामचंद्र और कांग्रेस की ओर से सुरेंद्र कुमार मैदान में थे। शुरू में यहां के नतीजों में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा था।