PM मोदी के बाद अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र में लगा लापता होने के पोस्टर

0

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र मध्यप्रदेश के विदिशा में गुमशुदा होने के पोस्टर लगे हैं। बता दें कि, सुषमा स्वराज विदिशा से सांसद है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह पोस्टर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि सांसद सुषमा स्वराज विदिशा क जनता की उपेक्षा कर रही है और लंबे समय से विदिशा के दौरे पर नहीं आईं हैं।

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी नेता के लिए लापता के पोस्टर लगे हों। इससे पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके लापता होने के पोस्टर लग चुके हैं। इतना ही नहीं इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए गए थे।

Previous articleBJP विधायक की कंपनी के ‘जहरीली गैस’ से BHU में हुई थी मरीजों की मौत, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
Next articleSupreme Court issues show cause notice to BCCI acting secretary