जल्द ही 200 रुपये का नोट जारी करेगी RBI, सरकार ने जारी की अधिसूचना

0

नोटबंदी के बाद से खुले पैसों को लेकर हो रही दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 200 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है। इसको लेकर बुधवार(23 अगस्त) को सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है।

 

RBI सितंबर की शुरुआत में ये नोट ला सकती है, ऐसा पहली बार होगा कि 200 रुपए का नोट आएगा। बता दें कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किये थे। अब लोगों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक 200 रुपये के नोट जारी कर रही है।

आपको बता दें कि हाल ही में RBI ने ऐलान किया था कि 50 रुपए का नया नोट भी आएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय से विचार विमर्श करने के बाद इसी साल मार्च में आरबीआई ने 200 रुपये के नोट छापने का फैसला किया था। 200 रुपये के नये नोट बाजार में लाने से छोटे नोटों की कमी दूर करने की आरबीआई की कोशिश है।

Previous articleReserve Bank to issue Rs 200 notes: Finance Ministry
Next articleबॉलीवुड गायक की भांजी है वायरल वीडियो में रोने वाली ये बच्ची, मामा ने विराट कोहली को दी नसीहत