तमिलनाडु: AIADMK के दोनों धड़ों का हुआ विलय, पलानीस्‍वामी और पन्‍नीरसेल्‍वम की मौजूदगी में हुआ एलान

0

तमिलनाडु की सियासत में सोमवार(21 अगस्त) को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और बागी नेताओं ने पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के दोनों धड़ों का आपस में विलय हो गया है। दोनों नेताओं की मौजूदगी में इस विलय का ऐलान हुआ।

PHOTO: HT

इस मौके पर पन्नीरसेल्वम ने कहा कि अम्मा (जयललिता) और एआईएडीएमके लिए यह कदम उठाया जा रहा है। विलय की औपचारिक एलान के बाद अब तमिलनाडु मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा। राज्यपाल सी.वी. राव (जो तमिलनाडु का अतिरिक्त प्रभार संभालते हैं) शपथ-ग्रहण समारोह के लिए यहां मौजूद रह सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नीरसेल्वम अब तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। दोनों धड़ों के नेताओं ने इस मौके पर कहा कि दोनों पक्षों की सारी मांगें पूरी हो गई हैं। बता दें एक गुट का नेतृत्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्‍वामी और दूसरे का पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम कर रहे थे।

 

Previous articleगुजरात: अगर यह कानून लागू हुआ तो, मुसलमान नहीं खरीद पाएंगे किसी भी हिंदू की संपत्ति
Next articleAIDMK factions merge; O Panneerselvam to be new deputy CM