उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 60 से अधिक बच्चों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब ख़बर आ रही है कि, छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 3 नवजात बच्चों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने से 3 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा अस्पताल के कर्माचरी की लापरवाही की वजह से हुआ है। घटना रविवार(20 अगस्त) रात की बताई जा रही है।
CMO & Supt. immediately intervened, sorted the issue. Death of children are due to illness, information will be shared shortly: R Prasanna
— ANI (@ANI) August 21, 2017
ख़बरों के मुताबिक, ऑपरेटर रवि चंद्रा ड्यूटी के दौरान शराब पीकर सो गया था। इस वजह से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई। इस दौरान वेंटीलेटर पर रखे गए बच्चों में से तीन की ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने तत्काल कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले में दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।