‘समाज में घृणा फैलाने और विभाजित करने वाली ताकतों के खिलाफ हो लड़ाई’

0

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) के अवसर पर आह्वान किया कि प्रत्येक भारतीय एकजुट हो और अलगाववाद, आतंकवाद तथा समाज में घृणा फैलाने एवं विभाजित करने वाली ऐसी सभी ताकतों से मुकाबला करें। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सोनिया ने भारतीयों को बधाई दी तथा 71वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रगति एवं समृद्धि की कामना की।

@OfficeOfRG

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा, ‘आज की जरूरत है कि सभी भारतीय एक स्वर में बोले तथा आतंकवाद, अलगाववाद एवं समाज को बांटने वाली एवं घृणा फैलाने वाली सभी ताकतों का मुकाबला करें। साथ ही भारतीयता के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा के लिए एकजुट हों।’

सोनिया गांधी ने कहा कि ‘मैं कामना करती हूं कि राष्ट्र सदैव प्रगति करे और आगे बढ़े तथा हमें एक स्वतंत्र भारतीय होने पर गर्व है।’ कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्‍ली स्थित पार्टी मुख्‍यालय पर तिरंगा फहराया। वहीं, देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया।

PM मोदी ने मासूम बच्चों की मौत तोड़ी चुप्पी

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण पिछले एक सप्ताह में 70 से अधिक बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश को इन बच्चों की मौत और प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की जान जाने का दुख है और पूरे देश की सहानुभूति प्रभावित परिवारों के साथ है।

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लालकिले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बाबा राघवदास मेडकिल कालेज एवं अस्पताल के शिशु चिकित्सा विभाग में बच्चों की मौत तथा बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों का जिक्र किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं एक बड़ी चुनौती बन गई हैं। अच्छी वर्षा से देश की संपत्ति बढ़ती है। किन्तु मौसम में बदलाव के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि हाल के समय में देश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। एक अस्पताल में बच्चों की मौत हो गई और पूरा देश उनके साथ है। मोदी ने कहा कि 125 करोड़ देशवासियों की संवेदनाएं उनके साथ है तथा पूरा देश उनके साथ है। सरकार उनकी यथासंभव मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि मैं पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों को आासन देना चाहता हूं की सरकार लोगों की भलाई और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी तथा उनकी मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बता दें कि गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में नवजात शिशुओं समेत 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर मौतें कथित रूप से आक्सीजन की कमी से हुई हैं, लेकिन योगी सरकार इस दावे को खारिज कर चुकी है।

Previous articleOdisha Chief Minister Naveen Patnaik feels unwell, forced to leave Independence Day function
Next articlePM’s ‘Competitive Cooperative Federalism’ brilliant idea: Narayana Murthy