जावेद मियांदाद ने PCB से कहा, ICC प्रतियोगिताओं में भारत का करो बहिष्कार

0

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने पीसीबी से कहा कि वह आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ मैचों खेलने का बहिष्कार करे।

Photo Courtesy: The Express Tribune

124 टेस्ट मैच खेल चुके मियांदाद तीन बार राष्ट्रीय टीम को कोच रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को राष्ट्रीय हित और गरिमा को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ क्रिकेट संबंधों में कड़ा कदम उठाना चाहिए।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘यह समय है जब हमें पत्थर का जवाब ईंट से देना चाहिए। अगर वे द्विपक्षीय संबंध रखने के इच्छुक नहीं है तो हमें किसी भी स्तर पर उनके साथ खेलने की कोई जरूरत नहीं है। हमें सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं में भी उनके खिलाफ खेलने का बहिष्कार करना चाहिए। ’’ मियांदाद ने कहा कि भारत से द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने की गुजारिश करना बेकार था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब हम आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत से नहीं खेलेंगे और आईसीसी को वित्तीय नुकसान होगा क्योंकि उनके टूर्नामेंट की महत्ता और दिलचस्पी कम हो जायेगी तो ही हमारा सम्मान किया जायेगा और हमें किसी भी मंच पर बराबरी से सुना जायेगा। ’’

Previous article3 Sanitation Workers Suffocate To Death In Sewer In Delhi’s Lajpat Nagar
Next articleअसम के स्कूल शिक्षक की शर्मनाक करतूत, फेसबुक पर डालीं छात्राओं के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें