गुजरात के दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला

0

शुक्रवार(4 अगस्त) को गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीढ़ितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर भीड़ में कुछ लोगों ने हमला कर दिया, गाड़ी शीशे टूट गए। हालांकि इस हमले में राहुल गांधी को किसी तरह की चोट नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा इस हमले के पीछे बाजेपी का हाथ बताया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, यह हमला BJP के गुंडों ने किया है।

बता दें कि, राहुल गांधी शुक्रवार(4 अगस्त) को राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद गुजरात में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे हैं।

गुजरात के बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिला बनासकांठा में एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के पीछे बीच आना चाहता था और आपसे कहना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।

इस दौरान राहुल गांधी को लोगों ने काले झंडे दिखाए और मोदी- मोदी के नारे लगाए हैं। लोगों की इस प्रतिक्रिया पर राहुल ने कहा कि आने दो आने दो, ये काले झंडे यहां लगाने दो, ये घबराए हुए लोग हैं, हमें इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ख़बरों के मुताबिक, हमले के बाद उनकी कार को थाने ले जाया गया है। हमले से पहले राहुल गांधी को रैली के दौरान काले झंडे भी दिखाए गए साथ ही मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए। हमले के बाद राहुल गांधी गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई दौरे के लिए निकल गए।

राहुल गांधी की गाड़ी पर हमले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि, बीजेपी के गुंडों ने बनासकांठा धानेरा के लालचौक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हमला किया, गुजरात में 218 लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleSP, BSP oppose renaming of Mughalsarai to be renamed as Deen Dayal Upadhyay railway station
Next articleRahul Gandhi’s car attacked by ‘BJP goons’ in Gujarat