खुद को पत्रकार बताकर कई महिलाओं के फेसबुक पेज पर डाले अश्लील पोस्ट

0

खुद को पत्रकार बताकर युवतियों के फेसबुक पेज पर अश्लील तस्वीरें और संदेश पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।नोएडा के थाना सेक्टर-20 के थानाध्यक्ष अनिल शाही ने बताया कि सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार निवासी एक युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि इटावा जिले में सैफई निवासी सुधीर सिंह ने उसके फेसबुक पेज पर अश्लील तस्वीर और संदेश पोस्ट किया।

उन्होंने कहा कि युवती का आरोप है कि उक्त युवक ने पहले भी फेसबुक पर कई महिलाओं के अश्लील तस्वीर और संदेश पोस्ट किये हैं। युवती के अनुसार सिंह स्वयं को पत्रकार बताता है। जिसकी वजह से महिलाएं इसकी शिकायत करने से डरती हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Previous articleRape accused MLA removed from both committees of Assembly
Next articleFour-member committee to decide on Ravi Shastri’s salary