गुजरात तट पर जहाज से पकड़ी गई 3500 करोड़ की हीरोइन

0

भारतीय तटरक्षक बल आईसीजी ने गुजरात तट के निकट एक व्यापारिक पोत से करीब 3,500 करोड़ रुपये की कीमत की 1,500 किलोग्राम हेरोइन(ड्रग्स) जब्त की है जो नशीले पदार्थों की अब तक मिली सबसे बड़ी खेपों में से एक है। रक्षा प्रवक्ता ने रविवार(30 जुलाई) को इस बारे में जानकारी दी।

(Source: ICG)

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आईसीजी, खुफिया ब्यूरो, पुलिस, सीमा शुल्क, नौसेना तथा अन्य एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक मतिमान ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय तटरक्षक बल के पोत समुद्र पावक ने गुजरात के तट के निकट एक व्यापारिक पोत का पीछा किया और उसको पकड़ा जिस पर से करीब 3,500 करोड़ रुपये की कीमत की तकरीबन 1,500 किलोग्राम हेराइन मिली।

बयान में कहा गया है, खुफिया सूचना के आधार पर कल करीब 12 बजे पोत को पकड़ा गया। यह नशीले पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। उन्होंने बताया कि जब्ती के बारे में और जानकारियों का इंतजार है क्योंकि पोत अभी समुद्र में है। पोरबंदर विशेष अभियान समूह के एक अधिकारी ने बताया कि आईसीजी ने नशीले पदार्थ की खेप के संबंध में आज(रविवार) शाम करीब चार बजे एक बैठक बुलाई है।

Previous articleAmethi women to get toilets as gifts this Raksha Bandhan
Next article2 minor boys commit suicide after being allegedly raped by 3 men