शुक्रवार(28 जुलाई) को मुंबई से जोधपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। हादसा जोधपुर एयरपोर्ट पर हुआ इस दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया। जिसके बाद जेट एयरवेज के फ्लाइट में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई।
फ्लाईट में आग लगते ही पायलट ने उड़ान से चंद सेकेंड में ही फ्लाईट को रनवे पर सुरक्षित उतार दिया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक प्लेन में मौजूद सभी 150 यात्री सुरक्षित हैं।
#FLASH Jet Airways flight from Mumbai to Jodhpur, suffers bird hit near Jodhpur Airport; flight landed safely, all 150 passengers safe. pic.twitter.com/qOrZDDXPhH
— ANI (@ANI) July 28, 2017