सलमान खान के करीबी दोस्त और अभिनेता इंदर कुमार का निधन

0

बॉलीवुड फ़िल्मों में लंबे समय से सक्रिय अभिनेता और सलमान खान के करीबी दोस्त इंदर कुमार का शुक्रवार(28 जुलाई) को मुंबई में निधन हो गया है। ख़बरों के मुताबिक, वह काफी समय से बीमार थे। उन्होंने 1996 में फिल्म ‘मासूम’ के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

फाइल फोटो- अभिनेता इंदर कुमार

ख़बरों के मुताबिक, उन्हें मुंबई के अंधेरी इलाके में मौजूद उनके घर पर आज सुबह बेहोशी की हालत में पाया गया और फिर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, उनका अंतिम संस्कार आज यारी रोड श्मशान भूमि में करीब 4 बजे के लगभग किया जाएगा।

बता दें कि, करीब 44 साल के इंदर बॉलीवुड में कई बड़ी फ़िल्मों का हिस्सा रह चुके थे और सलमान के साथ ‘तुमको न भूल पाएंगे’ और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फ़िल्म में वो अभिनय कर चुके हैं।

ख़बरों के मुताबबिक, इन्द्र अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ की शूटिंग कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर इस दुखद खबर से उनके परिवार में शौक का माहोल है। इन्द्र बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, इसके अलावा वो टीवी शो में भी किरदार निभा चुके हैं।

 

Previous articleHigh Court Order On ‘Compulsory’ Singing Of Vande Mataram Sparks Political Row In Maharashtra
Next articleHC adjourns till Monday petitions challenging new Nitish government