गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुरुवार(27 जुलाई) को कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। राज्य के बड़े नेताओं में से एक शंकर सिंह वाघेला द्वारा कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस के तीन और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को कांग्रेस विधायक बलवंत सिंह राजपूत, तेजश्री पटेल और पी एल पटेल ने पार्टी छोड़ दिया है। ये तीनों विधायक वाघेला के करीबी समझे जाते हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कांग्रेस के तीन विधायक बलवंत सिंह राजपूत, तेजश्री पटेल और पी एल पटेल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बलवंत सिंह राजपूत कांग्रेस के चीफ व्हिप हैं। हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने किस पार्टी का दामन थामा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
Another Gujarat Congress MLA P I Patel resigns from the party. Balwantsinh Rajput and Tejashree Patel had resigned earlier pic.twitter.com/q7GYbF8IlF
— ANI (@ANI) July 27, 2017
बता दें कि इससे पहले गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने शुक्रवार(21 जुलाई) को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। वाघेला ने अपने जन्मदिन पर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करने के साथ ही उन्होंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने की बात कही थी।
वाघेला ने कहा था, ‘मैं अपने आप कांग्रेस को अपने से मुक्त करता हूं। मैं बीजेपी या किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने जा रहा हूं।’ वाघेला ने कहा कि विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं। 15 अगस्त को विधायक पद से भी इस्तीफा दे दूंगा।
बीजेपी गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 150 का लक्ष्य लेकर चल रही थी, लेकिन वाघेला उसकी राह में बड़ा रोड़ा माने जा रहे थे। बता दें कि गुजरात कांग्रेस में विरोध और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनकी नजदीकी को देखते हुए कांग्रेस वाघेला को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने से भी हिचकिचा रही थी।