बिहार के CM नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद PM मोदी ने दी बधाई

1

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर जारी घमासान के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि हमने गठबंधन धर्म का पालन किया, 20 महीने तक हमने महागठबंधन की सरकार चलाई। उन्होंने कहा कि हमने लालू जी से भी कहा कि जो भी आरोप लग रहे हैं, उस बारे में कुछ बताइए, हमने सिर्फ सफाई की बात कही थी।

फाइल फोटो।

नीतीश कुमार के इस्तीफे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई। सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं।’

वहीं एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा, देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की माँग है।

नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अभी महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर त्यागपत्र सौंप दिया है। हमने महागठबंधन की सरकार 20 महीने से भी ज्यादा चलाई है और मुझसे जितना संभव हुआ है गठबंधन धर्म का पालन करते हुए बिहार की जनता के सामने चुनाव के दौरान जिन बातों की चर्चा की उसी के मुताबिक हमने काम करने की कोशिश की।

 

Previous articleNitish Kumar resigns as Bihar chief minister
Next articleकर्नाटक के मंत्री ने अर्नब गोस्वामी और टाइम्स नाउ के खिलाफ दायर किया आपराधिक मानहानि का केस