होमगार्डस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खून से लिखा खत

0

अपनी दयनीय स्थिति से आजिज आकर राजस्थान के जैसलमेर जिले में तैनात होमगार्डस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपने खून से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

इसे लेकर होमगार्ड के जवानों ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अपनी समस्याओं से भी व्यक्त कराया है।

पत्र के द्वारा जवानों ने हड़ताल, चुनाव, आपातकालीन सेवा, बाढ़, भूकंप अन्य कानून व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए बताया कि होमगार्ड जवानों को शोषण किया जा रहा है। क्योंकि जवानों से साल भर में मात्र पांच महीने ही सेवाएं ली जाती हैं। जिसके कारण उन्हें वेतन भी उतने दिनों के ही मिलते हैं।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में जवानों ने बताया कि जवान हड़ताल, उत्पात और तोड़फोड़ नहीं करना चाहते क्योंकि इससे देश का अहित ही होगा। यही कारण है कि चाहे तो उन्हें नियमित किया जाय या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाय।

जिले के होमगार्ड समेत आसपास के जिलों से आए करीब 199 होमगार्डस ने अपने-अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे हैं।

 

 

 

Previous articleRishi Kapoor reacts on Twitter over beef ban in Mumbai
Next articleHawabaaz, Hawalabaaz followed by Dagabaaz title for PM. What next?